हेल्लो फ्रेंड्स, आज हम इस पोस्ट में आपको बता दे की प्रधान मंत्री ने सभी किसानो को एक नंबर दी है उस नंबर पर करे मिस्ड कॉल से आपको तुरंत मिलेगी जानकारी अब सभी किसान के खाते में PM किसान योजना की छठी क़िस्त की ट्रांसफर होना शुरू हो गया है|तो अब आप सब किसानो का अपने बैंक के खाते में जाकर छठी क़िस्त की राशि चेक करे|अब हम आपको बतायेंगे की बैंक द्वारा दिए गये नंबर पे सम्पर्क कैसे कर सकते है और आप इस नंबर से कैसे आशानी से आप आपना बैलेंस चेक कर सकते है|आज इस आर्टिकल में आपको सारे बैंको द्वारा इस योजना की छठी क़िस्त किसानो के लिए जारी किया गया है |और अब किसान योजना के सभी लाभार्थियों के लिए दिया गया हेल्पलाइन नंबर की सूची मिल जायेगी|

PM किसान योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई गयी है|जिसकी शुरुआत 2019 में नरेंद्र मोदी जी ने किया था इस प्रधान मंत्री किसान योजना के तहत किसानो को केंद्र सरकार द्वारा वित्तीय प्रदान की जाती है|किसान योजना केंद्र द्वारा मदद के रूप में हर साल किसानो को 6000 की राशि किसानो के खाते में प्रदान की जाती है
किसानो के खाते में आई गयी राशि को चेक करने के लिए बैंक में भीड़ लगते है, भीड़ न हो इसके लिए बैंक में एक सूत्र जारी किया है|जो हेल्पलाइन नंबर से मिस्ड कॉल करके आप चेक कर सकते है की आपके खाते में राशि आई है या नही और वाकी सभी जानकारी के लिए आप इस हेल्पलाइन नंबर का उपयोग करके बैंकों ने किसानो के लिए अलग – अलग सहायता सूत्र जारी किये है और किसानो को बैंक जाने की जरुरत भी नही है आप सब घर बैठे ही दिए गये हेल्पलाइन नंबर पे मिस्ड कॉल करके पता कर सकते है|आगे जानने के लिए पुरे पोस्ट को पढ़े|
SBI बैंक के लिए सहायता सूत्र
SBI खता धारको को आपने बैंक के खाते को चेक करने के लिए इस हेल्पलाइन नंबर पे 18004253800 और 1800112211 मिस्ड कॉल करे|किसानो को इस नंबर पे कॉल करने के लिए आपनी भाषा को सेलेक्ट करना होगा इस के बाद सभी किसान आपने खाते में बैलेंस चेक करने केलिए और पिछले पांच ट्रांजेक्शन जानने के लिए “1 ” को सलेक्ट करना होगा| उसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर मस्सगे जायेगा जिससे आपको आपके कहते की पूरी जानकारी मिल जाएगी|
और भी अन्य लोग आपने खाते में बैलेंस ठीक इसी प्रकार आप चेक कर सकते है ,और अब हम आपको सारे बैंको की सूचि देने जा रहे है ,और आपका जिस भी बैंक में खता हो उस बैंक का सहायता सूत्र पर मिस्ड कॉल करने के बाद आपको आपका बैलेंस और अंतिम पांच ट्रांजेक्शन की भी जानकारी आपको मिल जाएगी कुछ बैंको की सहायता सूत्र कुछ इस प्रकार है|
- Axis Bank Helpline Number – 1800-419-5959
- Bank of India Helpline Number – 09015135135
- IDBI Bank Helpline Number – 1800-843-1122
- HDFC Bank Helpline Number – 1800-270-3333
- ICICI Bank Helpline Number – 9594612612
- PNB Bank Helpline Number – 1800-180-2223
- CO ( को-ऑपरेटिव बैंक ) Bank Helpline Number – 1800-274-0123
- Indian Bank Helpline Number – 1800-425-00000
- OBC Bank Helpline Number – 1800-180-1235
अगर आप इन सब बैंको के ग्राहक है ,तो ऊपर दिए गये सहायता सूत्रों पे सम्पर्क करने से आसानी से आप आपना बैलेंस और पिछले पांच ट्रांजेक्शन की सारी जानकारी ले सकते है ,बैंको की इस हेल्पलाइन सुविधा प्रधानमंत्री जन धन खाता धारको और PM किसान योजना के लाभ उठाने वाले सभी लोगो के लिए जारी किया गया है|लेकिन अब सभी लोग इस सहायता सूत्र का उपयोग कर सकते है
Leave a Comment