Sarkari Yojna

देश के किसानों को भेजे गए 10-10 हजार रुपये, यदि आपको नहीं मिले तो करें ये काम

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana :- भारत सरकार ने आपने देश की सभी किसानो के खाते में 10-10 हजार रुपये दी गयी है|सरकार ने इस योजना की पहली क़िस्त 1 दिसंबर 2018 में किसानो को दी गयी थी|और आप सबको पता होगा की सरकार ने योजना की पांचवी किश्त भेज दी है केंद्र सरकार ने सभी लाभार्थियों को इस योजना के तहत सरकार की ओर से सभी किसानो के खाते में 2000 रुपये पांचवी क़िस्त 5 जुलाई को दे दी गयी है|इसका मतलब केंद्र सरकार ने सभी किसानो को 10 हजार रुपये अबतक दे चुकी है |

हम आपको बता दे की सरकार की इस योजना की सहायता राशि केवल उन्ही को प्राप्त है जिसका सारा रिकॉर्ड दुरुस्त है हम आपको बता दे की इस योजना के तहत प्रधानमंत्री की ओर से सालाना पात्र किसानो के खाते में 6000 रुपये की आर्थिक मदद की गयी है. इस योजना की सहायता राशि तीन किस्तों मे किसानो के खाते में डाली गयी है , इस योजना का लाभ उठाने के लिए सारे किसानो को पंजीकरण करवाना होगा|इस योजना का लाभ करोड़ो किसान उठा चुके है|

अगर आप इस योजन के पात्र है और आपके खाते में पैसे नही आए है. तो हम आपको बता दे की अगर आपके फॉर्म में कही भी गलती होती है तो आप आपना रिकॉर्ड ठीक करवा सकते है|वरना आप इस क़िस्त से वंचित रह जायेंगे|और इस गलती को सही करने के लिए आप घर बैठे ही हमारे बताये गये रूल को फोल्लो कर के देख सकते है की आप इस गलती को कैसे ठीक कर सकते है|और इस रूल को फोल्लो करने के बाद आपको कही बाहर जाने की भी जरुरत नही होगी|

Contents

पीएम किसान योजना की क़िस्त लेने के लिए इन गलतियों से बचें

अगर आपने इस योजना के लिए आवेदन दिया है और फिर भी इस योजना की क़िस्त नही आ रही है, तो इसकी वजह कई लोग के नाम , बैंक और अन्य कागजो नाम के मीनिंग भिन्न है इसलिए इस योजना की क़िस्त नही आ रही है |

किसानो के फॉर्म के साथ-साथ अधर कार्ड और बैंक अकाउंट इन सारे कागजो को बैंक में जमा करना होगा कुछ किसानो के कागजो और आधार, बैंक अकाउंट में अलग अलग नाम होते है. पीएम किसान इस योजना के सीईओ विवेक अग्रवाल ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है की ऐसे किसानो की संख्या 70 लाख है |

इस योजना के पैसे के लिए अप्लाई किये जाने के बाद भी देश भर में 1.3 करोड़ किसनो इस साल की राशि से वंचित है , कितने जिलो में तो सवा सवा लाख किसानो का डाटा वेरीफिकेशन पेंडिंग में है. ऐसे किसानो के खाते में इस योजना की एक भी क़िस्त नही मिली पाई है|

पीएम किसान योजना मे अपना रिकॉर्ड ऐसे करें दुरुस्त

अगर आपने भी आपने फॉर्म में गलतियाँ की है, तो निचे दिए गये ऑफिसियल वेबसाइट पर इन गलतियों को आप सुधार सकते है इसके लिए आप इचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करे

  • सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें|
  • इसके होम पेज पर “फार्मर कार्नर” टैब के अन्दर “Edit Aadhar Details” के लिंक पर क्लिक करें|
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म आएगा आधार नंबर डालकर, अपनी नाम वाली गलती सुधार सकते हैं|
  • इस तरह आप सभी अपने नाम की गलती ऑनलाइन सुधार सकते हैं|

आप अगर इनसब गलती के जगह पे फॉर्म भरने में अगर आप कोई ही गलती करते है तो आपको कृषि विभाग कार्यालय से कांटेक्ट करना होगा और आप वहाँ से अपनी सारी गलतियों को सुधर सकते है

इसतरह से आप अपनी गलतियों को आप आशानी से सुधार सकते है .और इस पीएम किसान योजना का लाभ आपलोग उठा सकते है , अगर आपको अभी भी सुधरने कोई प्रॉब्लम होती है तो आप निचे दिए गये नंबर पर आप कॉल कर सकतेऔर अगर आपको इस योजना से उडी जानकारी प्राप्त करनी है तो निचे कम्मेंट बॉक्स में भी पूछ सकते है

पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर

अगर आपके पास पीएम किसंयोजना के लिए कोई भी प्रश्न है तो ताल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते है जो की 011-23381092 है या [email protected] पर आप आपना सवाल भेज सकते है|

  • पीएम किसान टोल फ्री नंबर- 18001155266 , 155261
  • पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर – 0120-6025109

Leave a Comment