Jankari

Bihar Me Bijli Bill Online Kaise Jama Karen?

Electricity Bill Online: बिजली का बिल ऑनलाइन कैसे चेक करे? क्या आप जानते है की बिजली का बिल किसी किसी के घरो तक नही पहुच पाता है जिसकी बजह से बिजली का बिल पता नही चल पाता है की कितना बिल आया है और कब तक बिल जमा करने की लास्ट डेट है| अगर आप चाहे तो बिल ऑनलाइन पे भी कर सकते है इससे यह भी पता कर सकते है की इस महिना का बिल कितने रूपये आये है और कितने यूनिट उठे है.

तो चलिए जानते है की बिजली का बिल कैसे चेक करते है

Bihar Me Bijli Bill Online Kaise Jama Karen?

# बिजली का बिल चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे :

Step 1 =: सबसे पहले आपको SBPDCL वेबसाइट पर जाईये

step 2 =:अब आपको कुछ ऐसा इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा तो आपको 1 वाले साईट पर जाना है

Step 3 =: इसके बाद आप अपना consumer No. डालने के बाद आपको submit वाले option पर क्लिक कर देना है कुछ ऐसा ?

उसके बाद आप अपना बिजली का बिल देख सकते है या फिर पे भी कर सकते है किसी भी ATM CARD से

बिजली का बिल पे करने के लिए play store पे जाकर आप Shubhidha app से भी कर सकते है

अब आशा करते है की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया जैसे facebook ,whatsapp, instragram ,twitter ,इत्यादि पर जरूर शेयर कर दीजिए गा और अगर आपको कुछ प्रॉब्लम आये तो कमेंट बॉक्स में लिख कर सेंड कर सकते है

Leave a Comment